भोपाल, 30 अगस्त. भोपाल स्टेशन पर एक महिला के बैग से चोर जेवरात और नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. कई अन्य यात्रियों के हजारों रुपये कीमत के मोबाइल फोन और बैग चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी सुनीता राठौर अपनी रिश्तेदार के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से अकोदिया से भोपाल आई थी. स्टेशन पर उतरने के बाद देखा तो उनके पस की चैन खुली थी और अंदर रखा छोटा पर्स गायब था. पर्स में सोने के कंगन 2 तोला, एक पेंडल, 5 हजार रुपये नकदी समेत करीब 50 हजार का सामान रखा था. इसी प्रकार खंडवा निवासी नीलेश अग्रवाल काम से भोपाल आए थे. वापस लौटते समय भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक छह पर वह अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे, तभी किसी ने उनका पिट्ठू बैग चोरी कर लिया. बैग में आठ हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड , वोटर कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड समेत अन्य सामान रखा था.
दो युवकों के कीमती मोबाइल उड़ाए
टीकमगढ़ निवासी अंकेश केवट महामना एक्सप्रेस से भोपाल आया था. रात में वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर सो गया. इसी बीच किसी ने पैंट की जेब में रखा 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इसी प्रकार इंदौर निवासी अभिषेक पांचाल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में तिरुपति से भोपाल की यात्रा कर रहा था. सफर के दौरान उसने अपना मोबाइल तकिए के पास रखा था. भोपाल स्टेशन आने से पांच मिनट पहले देखा तो उसका मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 34 हजार रुपये बताई गई है.