सड़कों को बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही सरकार : आतिशी

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यहाँ के लोगों को बेहतर सड़कें उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

सुश्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों के साथ सड़कों के मरम्मत की समीक्षा बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार के रूप में हमारी प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को बेहतर सड़कें देना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी एजेंसियाँ युद्धस्तर पर काम कर रही है और शहर की सड़कों को बेहतर बना रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमनें निरीक्षण में पाया कि दिल्ली में कई सड़कें जर्जर हाल में है और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों की यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सड़कों को ठीक करने की दिशा में सभी एजेंसियाँ ने जिस तरह मिलकर काम किया है वो सराहनीय है। उम्मीद है हम दीपावली तक सभी दिल्लीवालों को गड्ढामुक्त सड़कें देंगे।

Next Post

सैनी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़, 11 अक्तूबर (वार्ता) हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार को निर्दलीय विधायकों के भाजपा को समर्थन देने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में […]

You May Like