चाकूबाजी में शामिल 22 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

उज्जैन। चाकूबाजी की बढ़ती घटना और चाकू लहराकर लोगों में भय फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा फैसला लिया। शुक्रवार को पिछले कुछ महीनो में हुई चाकूबाजी में शामिल 22 बदमाशों का पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। कुछ बदमाशों को जेल भेजा गया है कोच के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

महाकाल मंदिर के आसपास बुधवार और गुरुवार को दो चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर घायल हो गए थे। इससे पहले भी मंदिर के आसपास कई चाकू बाजी की घटना हफ्ता वसूली करने वाले बदमाशों द्वारा की जाना सामने आ चुका था। बढ़ते चाकूबाजी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने चाकू बाजी की घटना में बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया। पिछले कुछ महीनो में हुई चाकूबाजी की घटना में शामिल शहर के 22 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया और शुक्रवार दोपहर सभी का एक साथ महाकाल मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। पुलिस बदमाशों को उन स्थानों पर लेकर पहुंची जहां उन्होंने चाकूबाजी को अंजाम दिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि शहर में चाकू चलने वाले बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है। मंदिर क्षेत्र में दो दिन के दौरान हुई दो चाकू बाजी में शामिल चार बदमाशों को जेल भेजा गया है। शहर में अपराधों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त करवाई कर रही है। जिन 22 बदमाशों के खिलाफ बंद ओवर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे से इस तरह की घटनाओं को अनजान दिया तो उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जिला बदर और रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।

Next Post

एक घंटे तक संषर्घ करने के बाद महिला ने सियार को उतारा मौत के घाट

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियार ने दो महिलाओं, एक वृद्ध और दो युवक पर हमला कर किया घालय, दोनों महिला जिला अस्पताल में भर्ती छिंदवाड़ा। पूर्व वन मंडल के अमरवाड़ा रेंज के सिंगोड़ी सर्किल में सियार के हमले का मामला सामने […]

You May Like