जेवरात-मोबाइल समेत हजारों का सामान ले उड़े बदमाश
भोपाल, 30 अगस्त. शहर से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. सफर के दौरान कई महिलाओं और यात्रियों के पर्स, जेवरात और मोबाइल समेत हजारों का सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी आशीष चौबे पिछले दिनों अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में दादर से वाराणसी की यात्रा कर रहे थे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पत्नी की नींद खुली तो उनका पर्स गायब था. पर्स में मंगलसूत्र, सोने की रिंग, मोबालि चार्जर, ब्लूटूथ, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 11 हजार रुपये नकदी समेत हजारों का सामान रखा था. इसी प्रकार बंद्रा देवी त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में इंदौर से आंध्रप्रदेश की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया. पर्स में 5 हजार रुपये नकद, 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन समेत जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. इसी प्रकार भोपाल निवासी अदिति सिंह जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से भोपाल की यात्रा कर रही थी. स्टेशन पर उतरने के बाद वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 से बाहर निकली और फोन लगाने के लिए मोबाइल निकाला. इस दौरान बैग के अंदर रखा छोटा पर्स गायब था. पर्स में तीन डेबिट कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, 13 हजार रुपए नकद, 10 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन समेत अन्य सामान गायब था.
सीट के नीचे रखा युवक का बैग चोरी
रीवा निवासी आदर्श गुप्ता (20) अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में इंदौर से रीवा की यात्रा कर रहा था. सफर के दौरान उसने अपना बैग सीट की नीचे रखा था. रात करीब दो बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन निकलने के बाद उसकी नींद खुली तो देखा कि सीट के नीचे रखा बैग गायब है. बैग के अंदर इस्तेमाली कपडे, 4 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आईफोन का चार्जर और खाने पीने का सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.