बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई

नयी दिल्ली, 05 अगस्त (वार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनिल कपूर, तापसी पन्नू और इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर टीम को बधाई दी।

अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पर विजयी टीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ समाप्त हुआ। सेमीफाइनल अद्भुत होने वाला है। जीत के लिए बधाई।”

पेरिस में स्टैंड्स से मैच को लाइव देखने वाली तापसी पन्नू ने टीम के प्रदर्शन और जीत की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ स्टेडियम की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था,“जीतने का रोमांच।”

इमरान हाशमी ने भी सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, “वाह बधाई हो टीम इंडिया।”

गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मैच में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है।

Next Post

नदी में फस जाने से दो युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: जिले के ग्राम केरबना के निकट स्थित वनग्राम के नजदीक से निकली बेबस नदी में दो युवक पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे, जानकारी के अनुसार दोनों युवक मछली पकड़ने के उद्देश्य से नदी के […]

You May Like