रेडक्रॉस संस्थापक के जन्मदिन पर रक्तवीर संस्थाओं के प्रमुखों का हुआ सम्मान

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली ने विश्व रेडक्रॉस दिवस आयोजित किया गया

सिंगरौली : रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस पर आज बुधवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थेलेसीमिया दिवस रेडक्रॉस डीडीआरसी भवन के सभागार में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम अरविंद कुमार झा, सीएमएचओ डॉं. एनके जैनसी, मनोज प्रताप सिंह एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एस डी सिंह के मौजूद थे। वही एडीएम ने अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना प्रकाश डाला । इस वर्ष 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिले में संचालित औद्योगिक कंपनी, संस्थाएं,एनजीओ, चिकित्सालय, जिला प्रशासन, बैंक, होटल, कॉलेज अन्य द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली को विगत एक वर्ष में स्वैच्छिक रक्कतदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया है।

उनके सम्मान के स्वरूप में यह कार्यक्रम समर्पित था । इधर कार्यक्रम में गत वर्ष रेडक्रॉस सोसायटी से के सहयोग से रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाने वाले संस्थाओं को श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सचिव डॉ. डीके मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली की ओर से कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नारायण सिन्हा, डॉ. आरडी द्विवेदी प्रभारी ब्लड सेंटर, प्रबंध समिति सदस्य ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र गर्ग, सुरेश गिरी, डॉ. आरडी पाण्डेय बबिता जैनएसी, मनोरमा शाहवाल, जितेंद्र सिंह, अभिलाष जैन, अन्य सदस्य अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
रेडक्रॉस के सेवायुक्तों को मिला पुरस्कार
उक्त कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी में कार्यरत सेवायुक्तों को बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। जिसमें ब्लड सेंटर में कार्यरत सुनीता शाह टेक्नीशियन, राजेश कुमार रजक टेक्नीशियन ब्लड सेंटर, बालिका खुला आश्रय गृह से शिरीन कोऑर्डिनेटर, रश्मी सिंह आउट रीच वर्कर, केंद्रीय कार्यालय से अरविंद प्रकाश विश्वकर्मा सीनियर ऑफिस असिस्टेंट एवं डीडीआरसी से मुकुल किशोर सीनियर पी एंड ओ, राधा देवी साकेत असिस्टेंट पी एंड ओ को बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द ईयर का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Next Post

पवन शाह हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Thu May 9 , 2024
लंघाडोल पुलिस ने दोनो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 25 अप्रैल को हुई थी हत्या सिंगरौली: कोतवाली क्षेत्र बैढऩ के गड़हरा निवासी पवन कुमार शाह उम्र 22 वर्ष की लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी में बारात में डीजे मन पसंद गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था। जहां पवन कुमार […]

You May Like