इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

ग्रॉस आइलेट 20 जून (वार्ता) फिल सॉल्ट नाबाद (87) और जॉनी बेयरस्टो नाबाद (48) की आतिशी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने टी-20 विश्वकप केे सुपर आठ मुकाबले में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया है।

 

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुुरुआत की। ब्रैंडन किंग (23) के रिटायर्ड हर्ट तक वेस्टइंडीज ने 40 रन बना लिये थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने जॉनसन चाल्स का बखूबी साथ निभाया। 12वें ओवर में मोइन अली ने जॉनसन चार्ल्स (38) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 15वें ओवर में कप्तान रोवमेन पॉवेल (36) और उसके बाद निकोलस पूरन भी (36) रन बनाकर आउट हुये। शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 28 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

 

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 67 रन जोड़े। आठवें ओवर में कप्तान जॉस बटलर (25) को पगबाधा आउट कर रॉस्टन चेज ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 11वें ओवर में आंद्रे रसल ने मोईन अली (13) को अपना शिकार बनाया। बटलर और सॉल्ट के बीच 46 गेंदों में 67 रन की साझेदारी हुई। मोईन अली के बाद बल्लेबाजी करने आये जॉनी बेयरस्टो ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के साथ पारी को संभाला। फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद (87) रनों की पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 26गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 48 रन बनाये। इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। फिल सॉल्ट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसल और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

इजरायल की सेना के हमले से 10 फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की मौत

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 20 जून (वार्ता) दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में इजरायली सेना के हमले में 10 फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।   फिलिस्तीनी सुरक्षा एवं चिकित्सा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इजरायली विमानों ने […]

You May Like

मनोरंजन