राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन का है मामला
मध्यप्रदेश को जोड़ता है महाराष्ट्र से
सेंधवा: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3 म.प्र. से महाराष्ट्र को जोड़ता है. इस फोरलेन सड़क के महाराष्ट्र से म.प्र. के प्रवेश द्वार बिजासन से खलघाट वाले हिस्से विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा वाले हिस्से में मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसका मरम्मत कार्य तुरन्त प्रारंभ करवाने की मांग की गई है.राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 03 के इंदौर से मुम्बई वाले हिस्से में महाराष्ट्र की सीमा से मप्र के बिजासन से खलघाट वाले हिस्से मे मार्ग अनेक स्थानो से क्षतिग्रस्त हो चुका है. विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा तक के हिस्से के मार्ग में अनेक स्थानों पर खराब स्थिति में है.
अनेक स्थानों पर गड्ढे हैं. इस कारण आम जनता को पूरा टोल टेक्स चुकाने के बाद भी खराब फोरलेन सड़क पर आवागमन के कारण वाहनों की नुकसानी तो होती ही है, गति भी बाधित होती है एवं अनेक बार दुर्घटनाओं मे कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. लेकिन कंसेष्नायर द्वारा इसका मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया जा रहा है, न ही परियोजना निदेशक इंदौर इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहे है. अनुबंध की शर्तों के मुताबिक सड़क का सतत् मरम्मत कार्य निरंतर होना चाहिये लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है.
तुरंत कार्रवाई की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल.जैन ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को ई-मेल से शिकायत प्रेषित करते हुए मांग की है कि बारिश समाप्ति को भी लगभग एक माह बीत चुका है. बावजूद इसके कंसेष्नायर द्वारा सड़क मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया है. न ही परियोजना निदेशक कंसेष्नायर से मरम्मत कार्य भी नहीं करवा रहे है. जिससे प्रतिदिन वाहन चालकों को खराब सड़क पर यात्रा करने के लिये मजबूर है. इस मामले में तुरन्त कार्रवाई की जाए.