किसानों को न हो खाद, बीज आदि की असुविधा

कलेक्टर ने रासायनिक उर्वरक की जिले में उपलब्धता की समीक्षा की

उमरिया :कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को खाद, बीज एवं कीटनाशक संबंधी समस्यायें नहीं होनी चाहिए । उन्होने कहा कि दल बनाकर प्राईवेट डीलरों व्दारा बेचे जा रहे रासायनिक उर्वरक बीज तथा कीटनाशकों के विक्रय का औचक निरीक्षण किया जाए । उनकी सेंपलिंग की जाए । निरीक्षण के दौरान स्टॉक का सत्यापन भी किया जाए। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित डीलरों के विरूध्द सख्ती कार्यवाही करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाए।

जिन किसानों व्दारा खाद, बीज एवं उर्वरक क्रय किया गया है उनके पंजी में हस्ताक्षर भी होने चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जिले में खाद, बीज की उपलब्धता तथा उठाव की दैनिक जानकारी उन्हें स्वयं तथा जनसंपर्क विभाग को अनिवार्य रूप से दी जाए । जिससे आम जनता को अवगत कराया जा सके।बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
धान उपार्जन हेतु जिले में 38 केंद्र बनाए गए
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 मे समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानो से उमरिया जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 38 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 2 दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है जो 20 जनवरी तक 2025 तक किया जाएगा। किसानो से अपील की गई है कि वे धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर अपनी धान उपार्जन के लिए पहुंचें।

Next Post

शादी का झांसा देकर कई बार किया था दुष्कर्म

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाई माह पहले घटित मामले में आया नया टिवस्ट तीसरी मंजिल से कूद गई थी छात्रा इंदौर: विजय नगर क्षेत्र के गोल्डन गेट के पास की बिल्डिंग से गिरकर एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. […]

You May Like

मनोरंजन