17 साल से सेवाएं दे रहे 100 मस्टर कर्मियों को सीएमओ ने हटाया, मस्टर सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

दमोह:नगर पालिका में 2007 से सेवाएं दे रहे करीब 100 से अधिक मस्टर सफाई कर्मियों को सीएमओ प्रदीप शर्मा ने सेवा से हटा दिया है. इन्हीं जैसी 16 और मांगों को लेकर विरोध करते हुए सोमवार को इन मस्टर कर्मियों ने नगरपालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंप कर उन्हें वापस काम पर रखने की मांग की है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे.

भारतीय सफाई मजदूर संघ भोपाल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री प्रभात कछवाह (चंकी) और बाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, मप्र (सफाई प्रकोष्ठ) प्रदेश उपाध्यक्ष एड.राम अवतार वाल्मीकि ने कहा की इतने सालों से सेवाएं देने वाले मस्टर सफाई कर्मियों को तानाशाह रवैया के तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है. जो सफाई कर्मी अपनी योग्यता के दम पर सुपरवाइजर का काम देख रहे थे, उन्हें उनके मूल पद पर भेज दिया गया है.

इसलिए संगठन की मांग है कि सभी मस्टर कर्मचारियों को वापस काम पर लिया जाए और जो कर्मचारी मूल पद पर भेजे गए हैं उन्हें पुनः सुपरवाइजर बनाया जाए. यदि तीन दिवस के अंदर ऐसा नहीं होता तो सभी सफाई कर्मचारी आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ज्ञापन देने पहुंचे मस्टर कर्मचारियों का नगरपालिका ओएस अरविंद राजपूत ने कर्मचारियों का ज्ञापन लिया और सभी कर्मचारियों आश्वासन दिया कि वह मस्टर कर्मियों की मांग वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और नियम अनुसार कार्रवाई होगी.

इसके बाद भारतीय सफाई मजदूर संघ और भी 17 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर सीएमओ नगर पालिका प्रदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, श्रम विभाग और भी जगह ज्ञापन सौंपा.बता दें 17 साल से सेवाएं दे रहे मस्टर कर्मचारियों को अचानक सेवा से हटा दिया गया है जिससे परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है

Next Post

खेत जा रहे नाबालिग को रास्ते में मिला कट्टा फायर करते ही शरीर में लगे छर्रे, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में सोमवार की दोपहर एक नाबालिग किशोर खेत जाते समय गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया […]

You May Like