सवारी में 15 अगस्त की झलक, तिरंगे लेकर निकले, भजन मंडलियों ने गाए राष्ट्रीय गीत
भूपेन्द्र भूतड़ा
उज्जैन। श्रावण मास में भगवान महाकाल की चौथी सवारी सोमवार को उज्जैन में धूमधाम से निकली। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए यहां उमड़े।
सवारी में महाकाल ने चार रूपों में दर्शन देकर भक्तों को अभिभूत किया। चौथी सवारी में चौथे रूप में नंदी के रथ पर भगवान महाकाल उमा-महेश रूप में निकले। सवारी निकलने के पूर्व मंदिर के सभामंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया गया। इस बार सवारी में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की झलक नजर आई। लोग तिरंगे रूप में सजकर निकले तो कई लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे भी थे। वहीं भजन मंडलियां भी राष्ट्रीय गीत गाते हुए निकली। दरअसल तीन दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है। इसलिए सवारी में तिरंगा नजर आया।
पूजन में मंत्री भूरिया, रावत ,
पटेल, जायसवाल व कृष्णा गौर भी शामिल
दोपहर मेंं महाकाल मंदिर के सभा मंडप में हुए पूजन में मप्र शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंदिर दिलीप जायसवाल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए।
पूजन शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा ने सम्पन्न कराया।
रात 2.30 बजे खुले पट, श्रावण के चौथे
सोमवार को 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उमड़े
श्रावण मास के चौथे सोमवार को उज्जैन में दोपहर बाद तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके थे। मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि लगातार लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। भस्म आरती के लिए रात 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए थे, जो आज रात 10.30 बजे तक खुले रहे। वहीं शाम को नगर में निकली सवारी के दौरान भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े।