दमोह: जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में सोमवार की दोपहर एक नाबालिग किशोर खेत जाते समय गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ विक्रम पटेल द्वारा जबलपुर रेफर किया गया है. बताया गया है की नाबालिक को रास्ते में कट्टा पड़ा मिला था, जिसे चलाते ही उसके छर्रे शरीर में लग गए.
घटना की जानकारी देते हुए घायल 12 वर्षीय वेद पिता सोने सिंह की बुआ राजबाई ने बताया कि उनका भतीजा दोपहर में घर से खेत के लिए जा रहा था, खेत करीब तीन किलोमीटर दूर है. रास्ते में साइकिल से जाते समय उसे एक कट्टा पड़ा हुआ मिला, जिसे चलाते ही कट्टे के छर्रे उसके शरीर में जा लगे. धमाके की आवाज आते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और घायल ने घर आकर परिजनों को भी पूरी घटना बताई. तत्काल परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए.
नाबालिग के हांथ और पेट में कई जगह छर्रे लगने से वह घायल हुआ है. अस्पताल में डाक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया है.मामला काफी संदिग्ध है क्योंकि किशोर को करीब 20 से अधिक छर्रे लगे हुए हैं और यह जांच का विषय है कि बीच रास्ते में इस प्रकार से किसके द्वारा अवैध रूप से कट्टा फेंका गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,वहीं परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.