मेक्सिको में पांच सिर कटे शव मिले

मेक्सिको सिटी, 14 अक्टूबर (वार्ता) मेक्सिको के पश्चिमी राज्य जलिस्को में सड़क के किनारे थैलों के अंदर रविवार सुबह पांच सिर कटे शव पाये गये।

जलिस्को राज्य अभियोक्ता कार्यालय के एक बयान के अनुसार, काले प्लास्टिक के थैलों में अलग-अलग लपेटकर रखे गये पांच पुरुषों के शव पाये गये। उनकी उम्र का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

बयान के मुताबिक, जलिस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज और फॉरेंसिक मेडिकल सर्विस में शवों का परीक्षण किया गय़ा है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक घटना फरवरी में इसी क्षेत्र में हुई थी, जहां जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल संचालित होता है। देश भर के 20 से अधिक राज्यों में सक्रिय कार्टेल को मेक्सिको का सबसे बड़ा आपराधिक संगठन माना जाता है।

Next Post

चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री एवं हाजीपुर से सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का सुरक्षा कवर बढ़ाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने […]

You May Like