इंदौर: महिला थाना पुलिस ने एक महिला के साथ दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि महिला को दहेज में 50 लाख रुपये की मांग को लेकर गालियाँ दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई.
पीड़िता पुष्पलता चौहान ने अपने पति शिवप्रताप सिंह और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसे दहेज में 50 लाख रुपये की मांग की गई थी, और जब वह इस रकम को नहीं दे पाई, तो उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज निषेध कानून (3/4 दहेज एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.