बगैर सूचना दिए दूसरे को बेच दिया था प्लाट
भोपाल, 24 अक्टूबर. कटारा हिल्स के बगरौदा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग फैक्टरी के खुलासे के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एकेवीएन से फर्नीचर की फैक्टरी खोलने के लिए जमीन आवंटित कराई थी, लेकिन बगैर सूचना दिए उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था. नशे की फैक्टरी का खुलासा होने के बाद कटारा हिल्स पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. उसके बाद से गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. जानकारी के अनुसार एटीएस गुजरात और एनसीबी दिल्ली की संयुक्त टीम ने बीती 5 अक्टूबर को बगरौदा पठार औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाट नंबर 63 पर छापा मारा था. यहां बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर एमडी ड्रग बनाई जा रही थी. एटीएस और एनसीबी ने फैक्टरी से करीब 1800 करोड़ रुपये की ड्रग और कच्चा माल जब्त किया था. बाद में फैक्टरी चलाने वाले गोदाम पर भी छापा मारकर करीब तीस लाख रुपये का कच्चा माल जब्त किया गया था. पुलिस ने इस मामले में अमित चतुर्वेदी, सान्याल बाने, हरीश आंजना और एक अन्य प्रेमसुख पाटीदार को गिरफ्तार किया था. यह सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. एकेवीएन और पुलिस को नहीं दी थी सूचना जांच के दौरान पता चला कि उक्त प्लाट जयदीप सिंह (58) निवासी ग्राम सावरखेड़ा, थाना हाफिसगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता नीरजा नगर के नाम पर आवंटित किया गया था. जयदीप सिंह ने यह जमीन फर्नीचर का कारखाना डालने के लिए एकेवीएन से आंवटित कराया था. बाद में उन्होंने उक्त प्लाट एसके सिंह को हस्तांतरित कर दिया, लेकिन इसकी सूचना एकेवीएन और पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस कमिश्नर भोपाल द्वारा शहर की कानून व्यवस्था एवं मानव जीवन को किसी प्रकार का खतरा ना हो, इसके लिए बीती 17 अगस्त को आदेश पारित किया था. इसके बावजूद जयदीप सिंह ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी, जिसके कारण उसके खिलाफ धारा 223 बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया था. गुरुवार को हुई आरोपी की गिरफ्तारी डीसीपी जोन क्रमांक-2, एडिशनल डीसीपी और एसीपी मिसरोद के निर्देशन में कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम में एसआई कुशलेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक मालवीय, आरक्षक जितेंद्र सिंह, सुभाष पटेल, संतप्रकाश पांडेय को शामिल किया गया. कई दिनों के प्रयास के बाद गुरुवार को टीम ने फरार आरोपी जयदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उससे आगे पूछताछ की जा रही है.