अंतर्राज्यीज गैंग का तीसरी आरोपी भी गिरफ्तार

11 राज्यों की पुलिस की चकमा देने वाली गैंग का आरोपी को क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
इंदौर: क्राईम ब्रांच ने फर्जी निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के सदस्य शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम राजस्थान में रह कर अंतर्राज्यीय गैंग का संचालन करते थे. ठग गैंग का आरोपी 11 राज्यो की पुलिस को दे रहा था चकमा, क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार.एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने एक यूएसबी सिक्यूरिटी नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें रुपए दो गुना करने के नाम से 26 लाख रुपए आन लाईन ट्रांसफर करवाए थे. क्राईम ब्रांच की जांच में पता चला कि आरोपी के बैंक खाते में 6 करोड़ 50 लाख 3 हजार 5 रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था.

आरोपियों ने देश भर के 11 राज्यों के 28 आवेदकों से उक्त राशी ठग चुके थे. 28 फरियादी ने इनके विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. फरियादी की शिकायत पर क्राईम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की थी. इससे पहले क्राईम ब्रांच ने रतलाम जिले के विनय यादव और उदयपुर के विनय यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर क्राईम ब्रांच ने तीसरे आरोपी 28 वर्षीय हीरालाल अहीर को गिरफ्तार किया है. क्राईम ब्रांच की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Next Post

मोखा को धोखा: पैट्रोल पंप में साढ़े चार लाख का गबन

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एफआईआर दर्ज, अटैंण्डेट- कैशियर गिरफ्तार जबलपुर: पुल नम्बर 2 के पास स्थित  सिटी फ्यूल पेट्रोल पम्प में साढ़े चार लाख का गबन हुआ। ओमती पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए गबन करने […]

You May Like