ग्वालियर। नयागांव ग्वालियर में भारत स्काउट गाइड की संभागीय रैली को लेकर स्काउट गाइड में बेहद उत्साह है। संभाग से स्काउट एवं गाइड के आने का क्रम शुरू हो गया है। स्काउट गाइड के लिये नयागांव प्रशिक्षण केन्द्र पर टेंट नगरी बनकर तैयार हैं। आज भी स्काउट पदाधिकारियों ने भ्रमण कर रैली की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। संभागीय रैली 21 से 25 अक्टूबर तक चलेगी।
रविवार को नयागांव स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र पर सहायक जिला कमिश्नर विनय अग्रवाल सहित जिला उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, शिवनारायण गुप्ता, एएसओसी व रैली संचालक शंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजय मिश्रा, स्काउट कोषाध्यक्ष एसडी उपाध्याय ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। प्रशिक्षण केन्द्र पर स्काउट और गाइड के लिये अलग अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों को स्काउट क्रमानुसार नाम दिये गये हैं। स्काउट गाइड के विभिन्न कार्यक्रमों, साहसिक अभियान व ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। रैली के दौरान यहां ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना से लगभग 700 स्काउट गाइड अपने शिक्षक व प्रशिक्षकों के साथ यहां आयेंगे। यहां रैली मं मार्चपास्ट, फूड क्रापर, फूड प्लाजा, शिविर कला, प्रदर्शनी, साहसिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकनृत्य के आयोजन होंगे। जिसमे स्काउट गाइड अपनी कला व योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।
पहले पाओ शिक्षा दूर करो बाल भिक्षा
स्काउट गाइड रैली में आयोजकों ने रैली व शिविर की थीम पर पहले पाओ शिक्षा दूर करो बाल भिक्षा का नाम दिया हैं। इसमे विभिन्न विषय विशेषज्ञों का उदबोधन भी होगा और स्काउट गाइड को अनुशासन, शांति प्रिय जीवन की शैली के साथ स्वरोजगार पर भी जागरूक किया जायेगा। रैली के लिये विभिन्न स्काउट रोवर रेंजर विपिन कुमार, गगन शर्मा, आयुष शर्मा, प्रताप माहौर, हर्षिता कुलकर्णी, अल्पना, नरेन्द्र पिप्पल, सुजीत जैन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं।