दुकानदारों ने फू टपाथ पर किया कब्जा, दोपहर से लेकर शाम तक आवागमन हो रहा प्रभावित, अक्सर लगता है जाम
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 13 अप्रैल। नगर निगम एवं खण्डस्तरी प्रशासन बैढऩ के काली मंदिर मार्ग का अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का पसीना छूट रहा है। दुकानदारों के द्वारा फु टपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिये जाने से इस मार्ग में रोजाना जाम जैसे हालात बने रहते हैं। यहां के अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई का इंतजार है।
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढऩ के समीपी काली मंदिर मार्ग में अतिक्रमण को लेकर आये दिन चर्चाएं होती रहती हैं। कभी-कभार नगर निगम एवं प्रशासन संयुक्त रूप से फुटपाथी दुकादारों पर कार्रवाई भी कर्ता है। लेकिन शक्ति के साथ कार्रवाई न किये जाने से अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर हौसला बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि काली मंदिर मार्ग में शाहवाल श्रृंगार स्टोर, पवन श्रृंगार स्टोर, श्री सांई श्रृंगार स्टोर इन दुकानदारों के द्वारा अपने सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक अपने दुकानों की सामग्रियों को दुकान से बाहर सड़क में फैला दे रहें हैं। इसके कारण फुटपाथ पर भी इन्हीं दुकानदारों का कब्जा होता जा रहा है और इन्हीं कारणों से इस मार्ग में शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भीड़-भाड़ के वक्त अक्सर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। जानकारी के लिए बता दे की पिछले दिनों नगर निगम के आयुक्त के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी और आयुक्त ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुये कहा था की सरकारी जमीन, सड़क, फुटपाथ एवं नाली पर अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। आयुक्त के उक्त निर्देश के बावजूद काली मंदिर में दुकानदार फुटपाथ को भी अपने कब्जे में कर ले रहें हैं। फिलहा काली मंदिर मार्ग में अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध ननि का बुल्डोजर चलने का इंतजार है।
कर्थुआ बाजार भी अतिक्रमण के चपेट में
चितरंगी तहसील के कर्थुआ बाजार अतिक्रमण के चपेट में है। यहां दर्शकों से दुकानदारों के द्वारा सड़क को भी अतिक्रमण कर अपनी दुकानदारी चला रहें हैं। अतिक्रमण के चलते कर्थुआ चितरंगी मार्ग में रोजाना जाम लगता रहता है और दुकानदारों तथा वाहन चालकों के बीच किच-किच बाजी एवं तू तू-मैं मैं होना आम बात हो गई है। आलम यह है कि अतिक्रमण यहां का सिर दर्द बन चुका है। यहां बताते चले की कर्थुआ कस्बे के सड़क मार्ग में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चितरंगी तहसील के द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस भी बेदखल करने के लिए जारी की गई। लेकिन यह नोटिस तारिखों तक सीमित रही है। जिसके चलते अतिक्रमणकारियों पर कभी ठोस कार्रवाई नही की गई। लिहाजा कर्थुआ नगर के कई दुकानदारों का अतिक्रमण के प्रति हौसला बढ़ता गया।
शाम के वक्त लगता है जाम
आलम यह है कि काली मंदिर मार्ग में खास तौर पर दोपहर के बाद शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। 17 अप्रैल के बाद शादी विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहें हैं। इस लिये आज से लोगबाग शादी विवाह के लिए सामग्रियां खरीदने बाजार आ रहें हैं। जहां अपने वाहनों को विक्रेता दुकानों के सामने खड़ी करने का प्रयास करते हैं । लेकिन अतिक्रमण के चलते वाहन खड़े करने के लिए जगह नही मिल पाता और लोगबाग तथा उपभोक्ता ननि की व्यवस्था को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं। यहां के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।