भोपाल, 16 नवंबर. कमला नगर पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय युवती एक शासकीय विभाग में स्थानीय कार्यकर्ता है. करीब पांच साल पहले उसकी पहचान मोहल्ले में रहने वाले अमर सिंह से हुई थी. अमर सिंह हाउस कीपिंग का काम करता है. दोस्ती गहरी होने के बाद अमर सिंह ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा. बाद में उसने दूसरी युवती से शादी कर ली. पीडि़ता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का वायदा करता रहा. पिछले दिनों अमर सिंह ने शादी करने से इंकार कर दिया तो युवती ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
You May Like
-
4 months ago
आप पार्टी की ग्वालियर जिले की संगठन बैठक हुई