ग्वालियर में सेना के जवानों का हार्ट चैक अप कराने के नाम पर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी, केस दर्ज

ग्वालियर: ग्वालियर में ठगों ने आर्मी जवानों का हार्ट चेकअप का झांसा देकर महिला गजराराजा मेडिकल कॉलेज की एक लेडी डॉक्टर से 99 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है घटना का पता तब चला जब महिला डॉक्टर के खाते में रुपए आने की जगह कट गए। ठगी का पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस से लिखित आवेदन देकर शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे ठगों ने बिछाया अपना जाल

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी निवासी अर्चना गुप्ता डॉक्टर हैं। वह जीआरएमसी में प्रोफेसर हैं। 8 नवंबर को सुबह उनके पति संजीव गुप्ता के मोबाइल नंबर पर एक नंबर 7206248778 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम सतीश कुमार बताया और स्वयं को सेना का अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें अपने 25 जवानों का हार्ट चेकअप डॉक्टर अर्चना गुप्ता से कराना है। संजीव ने सतीश कुमार को डॉक्टर अर्चना का नंबर दे दिया। शाम 7 बजे उसी नंबर से डॉक्टर अर्चना के वाट्सएप पर कॉल आया, बातचीत होने पर डॉक्टर ने सतीश कुमार को जवानों का चेकअप करने की हामी भर दी।

क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे और उड़ गए 99 हजार

महिला डॉक्टर से बातचीत होने के बाद सतीश कुमार ने बताया कि वह आर्मी एरिया कैंट में पदस्थ है। इसके बाद उसने पेमेंट की बात शुरू की। उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा और स्टाफ में किसी का नंबर मांगा तो डॉक्टर ने अपने स्टाफ कपिल गांगिल का पेटीएम नंबर दे दिया।इसके बाद ठग सतीश कुमार ने डॉक्टर को बताया कि वह प्रोसेस शुरू कर रहे हैं, इसलिए उनका सहयोग करें और जैसा वह बताएं, वैसा करते जाएं। नहीं तो पेमेंट रूक जाएगा। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे और उनके पास 99 हजार 511 रुपए का एक मैसेज आया, जैसे ही महिला डॉक्टर ने मैसेज को ओके किया वैसे ही उनके खाते से रुपए कट गए।

ठगों ने कर लिया मोबाइल बन्द

ठगी का पता उस समय चला जब उनके खाते से रुपए कटने का मैसेज मिला और उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिला। ठगी का पता चलते ही पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Next Post

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने की एडवायजरी जारी

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के स्टोर से नहीं मिलेगी दवाइयां 11 दवाइयों पर लगाया प्रतिबंध, दुकानदारों को देना होगा पूरा रिकार्ड इंदौर:नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ […]

You May Like

मनोरंजन