सौंसर में डकैती कांड के कुख्यात आठ आरोपी धराए

25 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
सौंसर। सौंसर डकैती कांड में आखिरकार पुलिस को 25 दिन सफलता मिल गई है। गुरूवार को इस मामले में पांढुर्ना एसपी एसपी ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया है। इस कांड में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए देशी कट्टा, लोहे की राड, दो नग मोटर-साइकिल, नगदी राशि जप्त की हैं। वही लूटा गया सोना, चांदी एवं आदि कीमती वस्तुओं के संबंध में पूछताछ कर निशादेही पर बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने टीमें रवाना की गई है।
गौरतलब है कि सौंसर कस्बा स्थित राजेन्द्र सावल के निवास 3 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने घर की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर राजेन्द्र सावल व उसकी पत्नि को बंधक बनाकर डरा धमका कर सोने की अंगूठी, सोने की चेन, गले का मंगलसूत्र, कान की लटकन, चांदी की पायल, 06 नग घड़ी, एवं नगदी 35 हजार रूपए लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पड़ोस से दो मोटर साइकिल चोरी कर भाग गए थे। आवेदक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2), 331(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आठ आरोपियों को धर दबोचा
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देशन पर तत्काल मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, एसडीओपी सौंसर, थाना प्रभारी सौंसर मय दल बल के घटना स्थल पर पहुचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने अति पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के पर्यवेक्षण व एसडीओपी सौंसर डीव्हीएस नागर के नेतृत्व में विशेष विवेचना दल का गठन किया गया। डकैतों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी सौंसर, थाना प्रभारी लोधीखेड़ा, थाना प्रभारी मोहगाव, चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी के नेतृत्व में टीमें गठित कर संभावित स्थलों पर दबिश दी गई। विशेष विवेचना दल द्वारा किए गए अथक परिश्रम, तकनीकी संसाधनों, मुखबिर सूचना व पुलिस नेटवर्क के सहयोग से वर्तमान पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के कुशल नेतृत्व में जिला पांढुर्णा पुलिस ने डकैती के आरोपियों की पहचान एवं पतासाजी कर आरोपीगणों 1. रोमियो निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 2. जस्सू उर्फ कुर्तिया निवासी थरमुडरा विदिशा जिला विदिशा, 3. नंद बाबा निवासी गुलगांव जिला रायसेन,4. पप्पू निवासी थरमुडरा विदिशा, 5. कैफू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 6. सिद्धू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 7. विजय निवासी गुलगांव जिला रायसेन,
8. अपचारी बालक निवासी जिला विदिशा की घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सौंसर में डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका 0000000000000
इस मामले में पुलिस अधिकारियों के अलावा निरी जितेन्द्र बघेल तथा चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी उनि आशीष भीमटे, उनि बलवंत कौरव, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि हर्ष नागले, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्रआर सुरेन्द्र काले, प्रआर रमन सिह, आर अखिलेश सिह, आर मनीष टेमरे, आर चंद्रकिशोर रघुवंशी, आर पुष्पेन्द्र सिंह, आर अशोक हरसुले, आर दीपक अदानी, आर. प्रकाश कुमरे, आर. रवि तेकाम, आर. डिलेन्द्र, आर. वासुदेव, आर. जितेन्द्र मस्करे, आर. सायबर सेल अखिलेश हिंगवे, आर. आदित्य रघुवंशी सायबर सेल छिन्दवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

योगेन्द्र बघेल, भोपाल मंडल के नए ए.डी.आर.एम.

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 29 अगस्त. योगेन्द्र बघेल ने भोपाल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए.डी.आर.एम.) का कार्यभार निवर्तमान ए.डी.आर.एम. योगेश कुमार सक्सेना से ग्रहण किया। इस पद पर नियुक्ति से पूर्व, आप रेल विकास निगम लिमिटेड […]

You May Like

मनोरंजन