एलएनटी कंपनी से लगातार हो रही सामानों की चोरी विगत दिनों हुई 70000 की लोहे की रिंग चोरी पकड़ में आई 

नवभारत

बागली। (राहुल राठौर)विगत दिवस फरियादी जितेंद्र गुर्जर सुपरवाइजर कंपनी लालघाटी बोरखालिया कांटाफोड़ ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.11.2024 को सुबह 8:00 साइट के दौरान कंपनी के पीछे खेत में लोहे की रिंग के निशान दिखाई दिए शंका होने पर स्टील यार्ट मैदान में रखी लोहे के रिंग चेक की गई तो पता चला की 13 लोहे की रिंग कीमत लगभग 70,000 की चोरी हो गई रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जहां शुरू की ऐसी पुनीत गहलोत ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे साथ ही थाना प्रभारी कांटा फोड़ सुरेखा निमोदा के नेतत्व मैं विशेष टीम गठित की गई टीम ने तकनीक तकनीकी भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मंगलवार को आरोपी करण पिता प्रताप मौर्य निवासी ग्राम बोरखाल्या रवि पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया आरोपियों ने पूछताछ में नाबालिक साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी यों ने चोरी की गई लोहे की रिंग को पास के नाले में छुपा दिया था उनकी निशान देही पर पुलिस ने मेरा लोहे के दिन जब तक की दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें वोट दिया था

Next Post

विधायक श्याम बर्डे ने बलिदान दिवस पर टंट्या मामा की प्रतिमा को पुष्पहार पहनाकर किया नमन

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी पानसेमल विधानसभा के विधायक श्याम बरडे ने अमर शहीद टंट्या मामा पुण्यतिथि ग्रामीणों के साथ रामगढ़ की पहाड़ी पर मनाई,विधायक ग्राम पंचायत पिपरानी में सापखड़की के निकट बने वीर शहीद टंट्या मामा के प्रेरणा स्थल पर […]

You May Like