बॉक्सिंग में भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बना रहे हैं पहचान- सारंग

भोपाल, 14 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आज यहां तात्या टोपे स्टेडियम में स्थित मार्शल आर्ट कॉम्प्लेक्स में ‘41वीं इलीट पुरुष एवं 7वीं महिला एम.पी. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ का शुभारंभ किया।

श्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के उन्नयन और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं।

इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों पुरुष एवं महिला बॉक्सर्स ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह चैंपियनशिप विभिन्न भार वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिसमें खिलाड़ी अपनी कौशल और तकनीकी दक्षता के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता से मेन इलीट बॉक्सिंग चौम्पियनशिप बरेली,यूपी एवं इलीट वूमेन बॉक्सिंग चौम्पियनशिप,भोपाल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

श्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में खेल अधोसंरचनाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बॉक्सिंग जैसे खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

इस अवसर पर खेल संचालक रवि गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएल यादव, मध्यप्रदेश बॉक्सिंग संघ के तकनीकी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ खेल अधिकारी, कोच, और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Next Post

ब्रिटेन, इटली, जापान ने सुपरसोनिक लड़ाकू विमान बनाने के लिए संयुक्त उद्यम शुरू किया

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, 14 दिसंबर (वार्ता) ब्रिटेन की रक्षा ठेकेदार कंपनी बीएई सिस्टम्स, इटली की लियोनार्डो और जापान की एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल एन्हांसमेंट (जेएआईईसी) ने अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान विकसित करने के लिये संयुक्त उद्यम शुरू किया है। […]

You May Like

मनोरंजन