पानसेमल/बड़वानी
पानसेमल विधानसभा के विधायक श्याम बरडे ने अमर शहीद टंट्या मामा पुण्यतिथि ग्रामीणों के साथ रामगढ़ की पहाड़ी पर मनाई,विधायक ग्राम पंचायत पिपरानी में सापखड़की के निकट बने वीर शहीद टंट्या मामा के प्रेरणा स्थल पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ पहुंचे और पुष्पहार पहनाकर पूजन कर नमन किया उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा शहिद टंट्या मामा हमारे लिए देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हो गए और हम सबको मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव हमें तत्पर रहने की प्रेरणा दी है। सापखडकी पहुंचने पर नागरिकों एवं माता बहनों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया जिसके बाद सांपखड़की के चेक डैम और विकास कार्यों का भी अवलोकन कर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की इस अवसर पर सरपंच,पंडित तरोले जनपद सदस्य रविंद्र पाड़वी,पलसूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोपी कुशवाह पार्षद कमलेश धनगर,लाला जोशी, गिरधन पारसी,ज्ञानसिंह तरोले, साहेबराव ब्राह्मणे,टेंपा,ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।