अन्र्तराज्यीय सीमा पर पुलिस की चौकसी, वाहनो की हो रही जांच

नवभारत न्यूज

रीवा, 29 मार्च, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के साथ अन्र्तराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. हनुमना एवं चाकघाट सीमा पर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी गई है. चुनाव प्रचार सामग्री एवं अवैध मादक पदार्थो पर नजर रखी जा रही है. दिन रात बराबर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की जांच हो रही है.

गौरतलब है कि चुनाव को लेकर अन्र्तराज्यीय सीमा पर इस समय पुलिस की चौकसी है. आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही है. एक जिले से दूसरे जिले को जोडऩे वाली सीमा पर भी पुलिस का पहरा है और चुनाव नजदीक आते ही यह पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया जायेगा. उन ग्रामीण मार्गो पर भी नजर रखी जा रही है जो दूसरे प्रदेश के एवं अन्य जिलो को जोड़ता है. ऐसे मार्गो पर मुखबिर तंत्र को तेज करने के साथ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. हनुमना एवं चाकघाट सीमा यूपी को जोड़ती है और यहां से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही है. जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आचार संहिता के नियमों का पालन किए जानें हेतु रीवा जिले की सीमा से लगे क्षेत्रों एवं उ.प्र. की सीमा के क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है. साथ ही शहरी क्षेत्र मे भी लगातार वाहन चेकिंग कर लोगो को आचार संहिता के नियमों का पालन किए जानें हेतु समझाइस दी जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तस्करीएवंचुनाव प्रचार सामग्री का परिवहन करनें वाले लोगो पर सख्ती से नजर रखी जा रही है.

Next Post

7500 किग्रा लाहन एवं 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त

Fri Mar 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर. लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान चलाये जाने के तारतम्य में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन के मार्गदर्शन में मदिरा के […]

You May Like

मनोरंजन