इंदौर: पूर्वी रिंग रोड के मुसाखेड़ी चौराहे पर मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ओवर ब्रिज बना रहा है. उक्त ब्रिज 8 मीटर लंबा और छह लेन चौड़ा बनाया जा रहा है. इसकी लागत 67 करोड़ रुपए है. उक्त ब्रिज मार्च 2026 में बनकर तैयार होगा.इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, आईडीए, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहे हैं. शहर में बढ़ते वाहनों और कम पड़ती सड़कों को लेकर प्रशासन ने योजना बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने का बीड़ा उठाया है.
इसके लिए प्रशासन ने शहर में सरकारी सभी डेवलपमेंट एजेंसी को अलग-अलग काम सौंपे है. इंदौर में फिलहाल 13 से ज्यादा ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. उसी के तहत एमपीआरडीसी शहर के चार प्रमुख चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण कर रहा है. इसमें पूर्वी रिंग रोड के मुसाखेड़ी चौराहे का ब्रिज भी शामिल है. उक्त ब्रिज को 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाने का काम शुरू हो चुका है. करीब 800 मीटर लंबा और सिक्स लेन चौड़ा ब्रिज मार्च 2026 में बनकर तैयार होने की समय सीमा निर्धारित है. उक्त ब्रिज को बनाने का ठेका एमपीआरडीसी ने बड़ौदा की मेसर्स वीआरएस कंपनी को दिया है.