किसी वाहन की टक्कर लगने से वृद्ध की मौत

नवभारत न्यूज

दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग मिड-वे के आगे सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर गर्जन सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, प्रदीप जोशी, आरक्षक प्रशांत दुबे और हंड्रेड डायल पायलट आशीष सहित पुलिस ने पहुंचकर शिनाख्त के लिए जुट गए. पता चला कि मानसिक रूप से विक्षिप्त अनिल पिता मदन गुप्ता उम्र 62 वर्ष निवासी मागंज वार्ड-3 मवेशी बाजार का बताया गया है. जो इधर-उधर घूमता रहता था, फिलहाल व्यक्ति की मौत किसी वाहन की टक्कर से होना बताया जा रहा है. जिससे कोई वाहन ने करीब 200 मीटर तक घसीटा है, जिससे वह क्षतिग्रस्त हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल ………….32.2……..14.8 इंदौर ……………31.5……..16.4 ग्वालियर……….24.9……..13.8 जबलपुर………..31.0……..13.8 रीवा ……………29.0……..14.4 सतना ………….30.9……..15.0 Total 0 Shares […]

You May Like

मनोरंजन