खुद को गोली मार बुजुर्ग ने की आत्महत्या 

जबलपुर।‌ गढ़ा थाना अंतर्गत बग्गा इन होटल के सामने एक बुजुर्ग ने घर में स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक सार्थक मक्कर 37 वर्ष निवासी मोदी नगर हाउसिंग सोसायटी ग्वारीघाट ने बताया कि वह कपडे़ का व्यापार करता है, राकेश कथूरिया उम्र 65 वर्ष उसके फूफा है, उसकी मां श्रीमती सीमा मक्कर केा बुआ कि समधन श्रीमती सैरी भोला निवासी नेपियर टाउन ने फोन कर बताया कि राकेश कथोरिया ने घर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है तो वह अपने घर से फूफा राकेश कथूरिया के घर एलआईसी के सामने भारत कालोनी रतननगर गढा पहुंचा, घर पर बुआ श्रीमती अरूणा कथोरिया थी, फूफा कमरे के अंदर पंलग पर मृत अवस्था में लेटे थे, उनके दाहिने हाथ में सिक्स राउण्ड रिवाल्वर थी, फूफा ने स्वंय के रिवाल्वर से दाहिने तरफ कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Next Post

विधायक बघेल ने दी हॉस्पिटल को शव वाहन की सौगात

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुक्षी। शव घर ले जाने के लिए अब परिजनों को किसी आश्रय का मोहताज नही होना पड़ेगा.क्षेत्र के विधायक हनी बघेल ने हिन्दू नववर्ष के पावन दिवस पर कुक्षी के सिविल हॉस्पिटल को 15 लाख की लागत […]

You May Like

मनोरंजन