शिवपुरी: दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी का सफर अब पहले से बेहतर होने जा रहा है। दिनारा से चंदेरी तक 96 किमी में 10 मीटर चौड़ी टू-लेन रोड बनने जा रही है। साल 2016 में इस सड़क को एनएच-346 के रूप में शामिल किया है। इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण लिए 297 करोड़ रुपए का टेंडर भी लगा चुका है।जानकारी के मुताबिक कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे स्थित दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी तक 96 किमी रोड़ को एनएच-346 में शामिल किया है। दिनारा से पिछोर 41 किमी और पिछोर से चंदेरी 55 किमी सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित कर 299 करोड़ का टेंडर लग चुका है।
सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्ति 70.55 हेक्टेयर (350 बीघा) जमीन अधिग्रहण के लिए 30 नवंबर 2024 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से भूमि सर्वे नंबर व भूमि स्वामी के नाम सहित भारत राजपत्र का गजट नोटिफिकेशन भी निकल चुका है। संबंधितों की जमीन अधिग्रहित कर भू-अर्जन राशि वितरित की जाएगी।दिनारा से पिछोर और चंदेरी तक कुल 96 किमी की सड़क है। यह सड़क कहीं 5.5 मीटर चौड़ी तो कहीं 7 मीटर चौड़ी है। अब सारी सड़क 10 मीटर चौड़ाई में बनेगी। जिसमें 7 मीटर में डामरीकरण और दोनों साइड सोल्डर 1.5-1.50 मीटर कुल 3 मीटर के रखे गए हैं।