अमीर बनने का शॉर्टकट कर रहा कंगाल

शेयर बाजार का जाली कारोबार, सायबर ठग गिरोह लगा रहा चपत

 जबलपुर: शॉर्टकट के जरिए रातों रात अमीर बनने की चाह और शेयर मार्केट में कमाई का लालच लोगों को कंगाल कर रहा हैं। दरअसल सायबर अपराध आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है और सायबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाते हुये लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है। ऐसे में साइबर ठगी जहां मालामाल हो रहे है तो इनके जाल में फंसने जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई गंवा रहे है। शेयर मार्केट का इस समय बूम चल रहा है ऐसे में हर कोई इस ओर जा रहा है ऐसे में शातिर ठग अब ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कमाई का लालच देकर लोगों को चूना लगा रहे है। इनके चुंगल में भोले-भोले लोगों के साथ पढ़े लिखे लोग भी फंस रहे है। सायबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई है। आए दिन ठगी का शिकार होकर पीडि़त थानों की चौखट तक पहुंच रहा है।

 फर्जी एप के जरिए चला रहे धंधा
सायबर ठग शेयर मार्केट के जाली एप के जरिए ठगी का धंधा चला रहे है। ठग पहले लोगों से सपंर्क करते थे और फिर मोटे मुनाफे का लालच देकर शेयर मार्केट मेें निवेश करने की बात कहते हुए साधते थे। इसके बाद अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एप का लिंक भेजते थे और एक आईडी और पासवर्ड भी देते है। एक जाली एप डाउनलोड कराने डमी आंकड़े दिखाए दिखाते है जिसमें उनकी रकम कई गुना बढ़ी दिखती है इसके बाद ठगी की जाती है।
मोटे मुनाफे के झांसे में न आये, सावधानी बरतें
शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर कई गिरोह  ठगी कर रहे है।  ऐसे ठगों से बचने के लिए जागरूकता की जरूरत है। अनजान व्यक्ति की बातों और मोटे मुनाफे के झांसे में न आये।  अगर आप ट्रेडिंग कर रहे है तो पहले अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे इसके बाद ही निवेश करें। अपने अकाउंट की जानकारी किसी भी ना दें वहीं क्यूआर कोड का इस्तेमाल भी ना करें। अगर कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक ना करें।
केस 1
ग्वारीघाट थाने में राजेन्द्र प्रजापति निवासी ग्वारीघाट ने लिखित शिकायत की कि दिपिका एवं सागर ने बेईमानी पूर्वक छल से 37 लाख 44 हजार 850 रूपये शेयर मार्केट स्टॉक ट्रेडिंग में लगाने के नाम पर अपने बैंक अकांउट्स में प्राप्त करते हुये धोखाधडी की है।
केस 2
नेपियर टाउन निवासी गिरीश शर्मा को साइबर ठगों ने ने वाट्सएप गु्रप में ऐड कर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कमाई का लालच देते हुए करीब एक करोड़ 93 लाख रूपए ठग लिए।
केस 3
शेयर मार्केट से पैसा कमाने लालच देकर कइयों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड करते हुए करोड़ों की ठगी की गर्ई।   हनुमानताल थाने में विष्णु चौधरी पिता स्व भोला प्रसाद 40 निवासी सिन्धी केम्प मदार टेकरी की रिपोर्ट शुभम चौधरी,शुभम साहू एवं हिमांशु सिहं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हआ।
केस 4
बेलबाग थाने मेंं भगवत प्रसाद तिवारी 76 वर्ष निवासी सीएमएस चर्च कंपाउंड थाना बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से धोखाधडी की गई। शिकायत पर मोबाईल धारक एवं पूनम नामक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ।
केस 5
ओमती थाने में विकास अग्रवाल  43 वर्ष निवासी  जगदीश मंदिर गढा फाटक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ऋषिराज ने उसके साथ अन्य लोगो के लगभग 7 लाख रुपये प्रतिमाह 20 प्रतिशत का लाभांश दिलाने की प्रवंचना कर छल कर राशि प्राप्त कर हड़प लिया हैै। ऋषिराज ने ओैर भी लोगों से  लाभ दिलाने के नाम पर पैसा लेकर हड़प लिया है।
इनका कहना है
सायबर ठगों से सभी लोग सावधान और जागरूक रहे। सायबर ठग नए नए पैंतरो के जरिए ठगी कर रहे है। मेरी लोगों से अपील है कि वह सभी अपनी आंख कान खुले रखे अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। पुलिस अपना काम कर रही है, सायबर ठगी के मामले आने पर एफआईआर दर्ज करने के साथ आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध

Next Post

सुजुकी कार से 5 लाख कीमत के नकली घी एवं मसाला जप्त

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बैढ़न के पीछे पुराने आरटीओ के पास से कोतवाली पुलिस ने दबोचा सिंगरौली :कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं उनकी टीम को बनारस से नकली घी व मसाला लाकर जिले के दुकानदारों को विक्रय करने वाले व्यापारी […]

You May Like