खरगोन। 11 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस उत्सव के रुप में जिला स्तर पर मनाया जाएगा। रैली बिस्टान नाके से प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी में सभा का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भगवानपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय डाबरिया रोड़ स्थित आदिवासी समाज धर्मशाला में आयोजित बैठक में लिया गया। समाज के राजेंद्र सिंह पंवार ने बैठक में आदिवासी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व मुद्दों में सुधार के लिए आदिवासी लोगों की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देता है। यूनेस्को के आंकड़ों के अनुसार आदिवासी लोग दुनिया के सभी क्षेत्रों में रहते हैं और वैश्विक भूमि क्षेत्र के लगभग 22 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा करते हैं। दुनिया भर में कम से कम 370.500 मिलियन आदिवासी लोग 7,000 भाषाओं और 5,000 विभिन्न संस्कृतियों के साथ, दुनिया की सांस्कृतिक विविधता के अधिक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। पंवार ने विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए समिति का गठन भी किया गया, जिसमें सुभाष डावर पटेल कमेटी अध्यक्ष और लक्ष्मी सोलंकी, परमिला रावत, विक्रम डावर, मनोहर डावर, बादशाह कनासे, मोहन भूरिया, जागीराम बड़ोले, सुभाष मेहता, कोलू खोड़े, लोकेंद्र रावत सदस्य नियुक्त किए गए।
…