शिवपुरी में सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

शिवपुरी। शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने इससे बचा लिया लेकिन उनके कई समर्थक और पुलिसकर्मी इसमें घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को शिवपुरी के दौरे पर थे। यहां पर वह दोपहर में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे थे। वहां जैसे ही सिंधिया झील पर पहुंचे तो मधुमक्खियों का एक झुंड अचानक से भड़क गया। उन्होंने तुरंत वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया।

हालांकि, सिंधिया को उनके सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचाकर ले आए, लेकिन कुछ समर्थक और पुलिसकर्मी इसके शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सिंधिया जब मशीन का शुभारंभ करने क्लब के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो वहां मौजूद पंडित ने धूपबत्ती जला दी। धूपबत्ती के धुंए से मधुमक्खियां भड़क गईं और सिंधिया सहित वहाँ मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। खबर लगते ही आला अफसर वहाँ पहुँच गए और किसी तरह इन नाराज मधुमक्खियों के झुंड पर काबू किया।

Next Post

लायसेंस रिन्युवल के लिए परेशान हो रहे साहूकार

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक वर्ष से नगर पालिका नहीं बना रही लायसेंस, तहसील व नपा के चक्कर काट रहे साहूकार   शुजालपुर, 30 नवंबर. साहूकारों पर सरकार का नियंत्रण रहे और साहूकारों की मनमानी एवं अवैध साहूकारी न बढ़े, आम […]

You May Like