जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश भूरा अंसारी के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी किया। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया।
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि भूरा अंसारी पिता मुन्ना अंसारी 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 5 बावली मोहल्ला थाना सिहोरा का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2016 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, नकबजनी, जुआ एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, तोडफोड, जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करना आदि के 16 अपराध दर्ज है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी, लेकिन वह लगातार अपराध घटित किये जा रहा था।