श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

भोपाल, 25 अगस्त (वार्ता) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ यादव ने कहा है कि धर्म की रक्षा और अधर्मियों का नाश करने स्वयं भगवान को श्रीकृष्ण स्वरूप में पृथ्वी पर आना पड़ा। उन्होंने संसार को पाप, अधर्म, अत्याचार से मुक्त कर धर्म की स्थापना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नन्हे कान्हा से योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण बनने के लिए घनश्याम श्रीकृष्ण को मनुष्य की भांति जीवन की अनेक बाधाएं, संघर्ष, दु:ख, कष्ट, अपमान तथा पीड़ाओं को सहन करना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने संसार को फल की इच्छा छोड़कर केवल अच्छे कर्म कर स्वयं पर विश्वास करने की शिक्षा दी। संसार को भगवान श्रीकृष्ण से मित्रता की जो शिक्षा मिली, वह अनुकरणीय है। श्रीकृष्ण ने नारी सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका आदर्श जीवन हर युग में प्रासंगिक और प्रेरणादायी है।

डॉ यादव ने प्रदेश के नागरिकों विशेषकर युवाओं से भौतिकता की चमक-दमक में अपने पौराणिक इतिहास को विस्मृत न होने देने और जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का आव्हान किया है।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………25.5………..23.2 इंदौर …………. 25.5………..22.7 ग्वालियर……….33.0……….25.3 जबलपुर………..28.7……….23.4 रीवा ……………34.6……….24.5 सतना ………….30.6……….24.6 Total 0 […]

You May Like