नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय एयरलाइन सेवा इंडिगो ने कोलकाता-फुकेत (थाइलैंड) के बीच 27 दिसंबर से दैनिक सीधी उड़ानों की घोषणा की है।
यह उसकी नयी दिल्ली के बाद फुकेत के लिए भारत से दूसरी दूसरी सीधी उड़ान सेवा होगी। कंपनी का कहना है कि यह नया मार्ग इंडिगो के वैश्विक नेटवर्क का विस्तार करेगा और भारत से थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को पूरा करेगा।
इंडिगो में ग्लोबल सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा,“हमें कोलकाता से थाईलैंड में अपने नेटवर्क का और विस्तार करते हुए खुशी हो रही है, अब बैंकॉक के लिए मौजूदा 11 साप्ताहिक उड़ानों के अलावा फुकेत के लिए एक दैनिक उड़ान भी शामिल हो गई है। इस नए मार्ग के साथ, इंडिगो की अब भारत और थाईलैंड के बीच 93 साप्ताहिक उड़ानें हो जाएंगी।”
उन्होंने कहा कि थाईलैंड का सबसे बड़ा द्वीप फुकेत अपने शांत समुद्र तटों और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है, तथा भारतीय नागरिकों के लिए देश की वीजा-मुक्त नीति से और भी अधिक मांग बढ़ने की उम्मीद है।