जब फरियादी ही निकला झूठे मामले का आरोपी

मामला चुरहट थाना अंतर्गत कूटरचित चोरी का

चुरहट : पुलिस विवेचना में यह सामने आया कि कूटरचित तरीके से चोरी का अपराध कायम कराने वाला फरियादी ही झूठे मामले का आरोपी है। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे अनाधिकृत तरीके से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से चोरी की झूठी रिपोर्ट लेख कराने वाले फरियादी/आरोपी को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 22 फरवरी 24 को फरियादी उपेंद्र कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा निवासी नागौद जिला सतना थाना चुरहट उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 22 फरवरी 24 को ग्राम पड़खुरी मे फरियादी के कियोस्क दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मोबाइल, एक टेबलेट, एक बायोमैट्रिक कुल कीमती 1 लाख 54 हजार रुपये चोरी कर लिए गया है।

फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना चुरहट मे धारा 379 आईपीसी का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना चोरी के कोई साक्ष्य ना मिलने पर पुलिस को फरियादी के ऊपर शंका हुई कि फरियादी ने किस्योक का पैसा बचाने के लिए चोरी कि झूठी रिपोर्ट थाने मे लेख कराई है तब पुलिस द्वारा फरियादी से कढ़ाई से पूंछताछ करने पर फरियादी द्वारा दूकान मे कोई चोरी ना होने एवं थाने मे चोरी कि झूठी रिपोर्ट करना कबूल किया साथ मे यह भी कबूल किया कि फरियादी ने स्वयं टेबलेट व बायोमैट्रिक मशीन सोननदी मे फेंक दी एवं पैसो का उपयोग अपने स्वयं के उपयोग के लिए कर लिया जो उक्त मामले मे फरियादी ही मामले का आरोपी निकलने से मामले मे धारा 409, 420 आईपीसी का अपराध जो मामले के फरियादी उपेंद्र कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा निवासी नागौद जिला सतना के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, सउनि मनोज कुमार, प्रआर राजपति सिंह एवं सायबर सेल से आनंद कुशवाहा व प्रदीप मिश्रा का अहम योगदान रहा।

Next Post

सामुदायिक पुलिसिंग योजना सृजन की विश्व में सराहना

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like