बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील

चेन्नई, 29 नवंबर (वार्ता) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा और कल दोपहर उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार कर जाएगा।

मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौसम कार्यालय ने गुरुवार को कहा था कि यह दबाव तेज नहीं होगा बल्कि कमजोर होगा और शुक्रवार सुबह डिप्रेशन के रूप में तट को पार करेगा। हालांकि दबाव ने गति पकड़ ली, जिसके बाद उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के लिए चक्रवात अलर्ट जारी किया गया।

मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर गहरा दबाव उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और नागपट्टिनम से 310 किलोमीटर पूर्व, पुडुचेरी से 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 400 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में उसी क्षेत्र पर केंद्रित है।

अगले तीन घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील होने के आसार है।

इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कल दोपहर के आसपास पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है।

इस बीच कल रात से चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर और उत्तरी तटीय जिलों में मध्यम बारिश हुयी।

मौसम विभाग ने बताया कि जैसे जैसे दबाव गहरा होगा, तेज हवाओं के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।

विभाग ने बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

Next Post

दिग्विजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, एसएसए की राशि आवंटित करने का आग्रह

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) संसद की शिक्षा, बाल, युवा मामले एवं खेल सम्बन्धी स्थायी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत राज्यों को […]

You May Like