विजयपुर नगर के मंण्डी प्रांगण में आयोजित हुई कांग्रेस पार्टी की आभार सभा

*लोगों के हर दुख दर्द मैं कंन्धा से कन्धा मिलाकर आपके साथ रहूंगा : जीतू पटवारी*

श्योपुर। आज विजयपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आभार सभा का आयोजन किया जिसमें पार्टी के विधायक गण ब पूर्ब विधायकगण व राज्य सभा सदस्य, पूर्व सांसद ब पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित हुये जिन्होंने विजयपुर बिधानसभा के मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।

जीतू पटवारी ने कहा कि मैं विजयपुर के मतदाताओं का ऋणी हूं। विजयपुर के मतदाताओं ने संकटों का मुकाबला कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को नकारते हुए एक गरीब आदिवासी को अपना विधायक चुना। विजयपुर का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ शासन प्रशासन ब कांग्रेस पार्टी के बीच हुआ ओर जनता ने कांग्रेस पार्टी के मुकेश मल्होत्रा को बोट देकर चुनाव जिताया । जीतू पटवारी ने आभार व्यक्त कर जनता को भरोसा दिलाया कि मैं आप लोगों के हर दुख दर्द मैं कंन्धा से कन्धा मिलाकर आपके साथ रहूंगा।मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि मैं विजयपुर बिधान सभा ब बिजयपुर की जनता की सेबा एक सेबक के रूप में काम करूंगा तथा महीने मैं हर सप्ताह विजयपुर रहकर जनता की समस्याओं को हल करूँगा ओर जनता के हितौ की लड़ाई हमेशा लडता रहूंगा। इस अबसर पर चुनाव के मुख्य कार्यकारी नीटू सिंह सिकरवार भी उपस्थित रहे। आभार सभा में क्षेत्र से करीब 10-12 हजार मतदाताओं की उपस्थिती रही।

Next Post

6 घंटे की काम्बिंग गश्त में 927 बदमाश गिरफ्तार 

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 1000 अधिकारियों और कर्मचारियों ने की गश्त काम्बिंग गश्त में अब तक 9335 बदमाश पकड़ाए भोपाल, 8 दिसंबर. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर बीती रात पुलिस ने काम्बिंग गश्त की. इस दौरान स्थाई और फरार […]

You May Like