इंदौर, 27 अक्टूबर (वार्ता) स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सप्ताहांत दलहन कामकाज मिश्रित रंगत लिए रहा। मांग से चना, मूंग तथा तुअर में भाव ज्यादा हुए। वहीं मसूर सस्ती बिकी। दलहन के साथ दालों के दाम ऊपर-नीचे हुए। चावल में खरीदी सुधार से तेजी रही।
सप्ताहांत चना कांटा 7350 से 7400 रुपये खुलने के बाद 7000 से 7050 रुपये होकर थमा। मूंग 7800 से 8300 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 7200 रुपये बिकी। सप्ताहांत भाव 7800 से 8300 रुपये बोले गए। कारोबार में तुअर 8500 से 10200 रुपये खुलकर 8500 से 10300 रुपये प्रति क्विंटल होकर स्तर पर थमी। उड़द 8000 से 8200 खुलने के बाद 8000 से 8500 रुपये होकर थमी। मसूर 6150 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर खुलने के बाद 6050 से 6100 रुपये होकर थमी।
दालों में भाव मांग से ऊपर नीचे हुए। सप्ताहांत चना दाल के साथ तुअर कभी ऊंची तो कभी नीची बिकी। रवा, मैदा, गेहूं का आटा में लिवाली रही। चना बेसन तेजी लिए यहां।