1000 अधिकारियों और कर्मचारियों ने की गश्त
काम्बिंग गश्त में अब तक 9335 बदमाश पकड़ाए
भोपाल, 8 दिसंबर. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर बीती रात पुलिस ने काम्बिंग गश्त की. इस दौरान स्थाई और फरार वारंटियों समेत कुल 927 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की यह 16वीं काम्बिंग गश्त थी. काम्बिंग गश्त के दौरान अब तक कुल 9335 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. चारों जोन के करीब 1000 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी ने रात में करीब 6 घंटे तक शहरभर में काम्बिंग गश्त की है. जानकारी के अनुसार अपराधों पर नियंत्रण रखने, शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर शनिवार-रविवार की रात काम्बिंग की गई. पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टॉफ को टीम वर्क में कार्य करने तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्रों में रवाना किया गया. पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, संजय अग्रवाल, जितेंद्र सिंह पवार तथा प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रिय रही. इस दौरान फरार आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई. वरिष्ठ अधिकारियों पूरी रात्रि गश्त की मानीटरिंग करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. रात 11 से सुबह 5 बजे तक चली गश्त काम्बिंग गश्त रात करीब 11 बजे शुरू हुई थी जो सुबह पांच बजे तक चलती रही. इस दौरान कुल 529 स्थाई वारंट, 398 गिरफ्तारी वारंट, 140 जमानतीय वारंट समेत कुल 1067 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. साथ ही 152 गुंडा, बदमाश तथा 168 निगरानी बदमाश चेक किये गये. इस प्रकार हुई जोनवार कार्रवाई :- जोन क्रमांक -1 क्षेत्र में सर्वाधिक थाना रातीबढ़ पुलिस द्वारा कुल 19 स्थाई एवं 16 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. :- जोन क्रमांक-2 में सर्वाधिक थाना बाग सेवनिया पुलिस द्वारा कुल 37 स्थाई एवं 19 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 56 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. :- जोन क्रमांक-3 में सर्वाधिक थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा कुल 28 स्थाई एवं 23 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 51 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. :- जोन क्रमांक-4 में सर्वाधिक थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा 40 स्थाई एवं 30 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 70 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. 16 काम्बिंग गश्त में कुल 9335 गिरफ्तार भोपाल पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की यह 16वीं काम्बिंग गश्त थी. अब तक कुल 9335 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी एवं बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है. काम्बिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य फरार स्थाई, गिरफ्तारी, ज़मानतीय वारंटो की धरपकड़ एवं सर्चिंग हेतु पुलिस का एक अहम एवं विशेष अभियान होता है, जो की मुख्य रूप से रात्रि में ही चलाया जाता है. इसमें न्यायालय द्वारा जारी स्थाई, गिरफ्तारी, जमानती वारंटी की धरपकड़, गुंडे बदमाशों की चेकिंग, निगरानी बदमाशों की चेकिंग इत्यादि उद्देश्य शामिल होते हैं. इस प्रकार की गश्त से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बढ़ता है.