जबलपुर।भेड़ाघाट थानांतर्गत कूडन के आगे ग्राम बमुरहा हिनौता निवासी विजय सिंह ठाकुर के घर में दोपहर पौने एक बजे उनकी भाभी सुभद्रा बाई ठाकुर लिपाई पुताई करते हुए जब सीढियों के पास जाकर एक बोरी उठायी तो उसके नीचे एक नहीं दो नहीं बल्कि पच्चीस सपोले देखकर अवाक रह गई , और जोर से चीखते हुए वहां से भाग कर बाहर आ गई विजय सिंह ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने डेढ़ बजे मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करते हुए एक एक करके पन्द्रह सपोले पकड़कर बोरी में डाल लिये बाकी दस सपोले सीढी के नीचे एक गड्ढे में समा गए जिन्हें श्री दुबे ने सुरक्षित तरीके से जमीन खोदकर आधे घंटे में पकड़कर बोरी में बंद कर देवताल सरोवर में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़े गए कुल पच्चीस सपोले कील बैक चैकर्ट यानी पन्हियल प्रजाति के सांप के बच्चे हैं। पन्हियल सांप जहरीला नहीं होता है और गर्मी उमस से राहत पाने के लिए सांप प्रायः ईंट, गिट्टी गंदे कपड़ों का ढेर, गोबर के कंडों के बीच छिपकर पर्याप्त मात्रा में तापमान प्राप्त कर लेते हैं।
You May Like
-
4 months ago
101 युवाओं ने ग्वालियर में रचा इतिहास
-
4 months ago
जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा
-
5 months ago
आयुर्वेद अस्पताल का नहीं खुलता ताला, मरीज परेशान