दादू महाराज संस्थान का सम्मान रागिनी मक्खर को

इंदौर : प्रति वर्ष की तरह शहर का प्रतिष्ठित पुरस्कार बाबा लोकनाथ कला सम्मान इस वर्ष प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉक्टर रागिनी मक्खर को दिया जाएगा ।वर्ष 2008 से दादू महाराज संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष बंगाल आसाम के प्रसिद्ध संत श्री बाबा लोकनाथ जी के नाम से कला,साहित्य,रंगमंच,अभिनय, नृत्य,संगीत के क्षेत्र में एक पुरस्कार दिया जाता आ रहा हैं.

जिसमे अभी तक संगीतज्ञ श्रीकृष्ण सावनेर, साहित्यकार मालती जोशी, मूर्तिकार सत्येंद्र विश्वकर्मा, ध्रुपद गायक कैलाश पवार, चित्रकार मिर्जा इस्माइल बेग, शास्त्रीय वादन रावजी आढ़भाई, कला साहित्य शोभा ताई सरवटे, वायलिन वादक मंगेश कुमार शर्मा,गायन साहित्य स्मिता पारख, शास्त्रीय गायिका नीलिमा छापेकर, रंगमंच मालवी बोली नरहरी पटेल, तबला वादन दीपक देवड़ा को अभी तक यह सम्मान दिया जा चुका है।

इस वर्ष प्रसिद्ध नृत्यांगना और नृत्य गुरु रागिनी मक्खर को यह सम्मान रविवार 9 जून को समारोह में दिया जायेगा।संस्थान के विजय अंबेकर ने बताया कि राष्ट्र संत दादू महाराज के पावन सानिध्य में उन्हे अतिथियों द्वारा अभिनंदन पत्र,स्मृति चिन्ह,शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र,और सम्मान निधि देकर सम्मानित किया जाएगा।रागिनी जी आज देश विदेश में अपनी कला के माध्यम से हजारों शिष्यों को तैयार कर नृत्य कला व भारतीय संस्कृति को जीवित रखे हुए है।

Next Post

गोलियों की आवाज से गूंजा शास्त्री नगर

Fri May 24 , 2024
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई वारदात जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा। बदमाशों ने पहले डंपर चढ़ा कर एक घर की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी फिर दनादन हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर […]

You May Like