मुंबई 26 सितंबर (वार्ता) एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी पहल में एक ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने एलएनजी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वेदांता लिमिटेड की इकाई स्टरलाइट कॉपर के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि वेदांता के सिलवासा स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट में एलएनजी ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर इस साझेदारी की शुरुआत की गई। ये एलएनजी वाहन रिवर्स लॉजिस्टिक्स मॉडल का उपयोग करते हुए उत्तरी क्षेत्र में तैयार माल का परिवहन करेंगे। ग्रीनलाइन के एलएनजी ट्रक, 40 टन का पेलोड ले जाने और एक टैंक पर 1,200 किलोमीटर तक की यात्रा करने में सक्षम हैं, जो कार्बन उत्सर्जन को काफी कम करते हुए लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ाएंगे।
ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद मिमानी ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “स्टरलाइट कॉपर के साथ हमारी साझेदारी सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अपनी एलएनजी तकनीक को उनके संचालन में एकीकृत करके हम न केवल अपनी सेवा पेशकशों को बढ़ाते हैं बल्कि परिवहन क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन के लिए एक मानक भी स्थापित करते हैं। हम साथ मिलकर एक स्वच्छ, हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”