भाजपा संविधान बदलना चाहती है, किंतु उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे – प्रदेश प्रभारी
नव भारत न्यूज
इंदौर। देश में नरेंद्र मोदी की तानाशाही वाली सरकार चल रही है, जो बाबा साहब का लिखा हुआ संविधान बदलना चाहती है। भाजपा आयोजन को विफल करने के कितने ही प्रयास कर ले। संविधान की रक्षा और सम्मान रैली में लाखों लोगो की भीड़ जुटेगी । यह बात सभा स्थल की तैयारीयों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद कही।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि महू की महारैली में देश-प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के लाखों अनुयायी महू में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित संघ और पूरी भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेंगे। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है। अमित शाह को अंबेडकर के अपमान पर देश की जनता से माफी मांगनी होगी।
इस दौरान जितेंद्रसिंह ने कहा कि 400 पार का नारा लगाने वाले जब 240 पर आ गए हैं और तब उन्हें संविधान की शक्ति का एहसास हुआ । लोकसभा में जब सांसदों को निलंबित किया गया। राहुल गाँधी सांसद सदस्यता छीनी गई , तब इन्हें संविधान की याद नहीं आई ?
इस समय देश में नरेंद्र मोदी जी की तानाशाही वाली हुकूमत चल रही है, जो संविधान को बदलना चाहती है। मगर कांग्रेस इनके मंसूबे सफल नहीं होने देगी। प्रदेश कांग्रेस ने बहुत कम समय में आयोजन की तैयारी की है , जिससे भाजपा पूरी तरह से बोखला गई है। आयोजन को असफल करने के तमाम हथकंडे अपना रही है , मगर संविधान की रक्षा के लिए लाखों लोग बाबा साहब की जन्मस्थली पर एकत्र होंगे।
महू वेटरनरी कॉलेज मैदान पर सभा की तैयारीयों का निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी जितेंद्र सिंह के अलावा राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ,राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त,चन्दन यादव, आनंद चौधरी,कमलेश्वर पटेल,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,मिडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक,विधायक पंकज उपाध्याय,सत्यनारायण पटेल विधायक विक्रांत भूरिया,महेंद जोशी, संगठन प्रभारी रवि जोशी ,विपिन वानखेड़े , मृणाल पंत,अवनीश भार्गव,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,राजेश चौकसे,गिरधर नागर, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, सच सलूजा , शक्तिसिंह गोयल, ओम सिलावट, महू अध्यक्ष पप्पू खान, संजय शर्मा मामा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।