राशिफल-पंचांग : 18 फरवरी 2025

पंचांग 18 फरवरी 2025:-
रा.मि. 29 संवत् 2081 फाल्गुन कृष्ण षष्ठी भौमवासरे रातअंत 4/25, स्वाती नक्षत्रे दिन-रात, गण्ड योगे दिन 8/2, गर करणे सू.उ. 6/23 सू.अ. 5/37, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 18 फरवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में निर्धारित कार्यो में आकस्मिक रूकावट आयेगी. व्यर्थ वाद विवाद होगा. व्यय में वृद्धि होगी. मानसिक अशांति रहेगी. वर्ष के मध्य मेंशासन से लाभ तथा व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. सामाजिक कार्य में ख्याति प्राप्त होगी. वर्ष के अन्त में भागदौड़ से सफलता मिलेगी. आर्थिक योजना में लाभ होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यो में आकस्मिक रूकावट आयेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ वाद विवाद होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को शासन से लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को ख्याति प्राप्त होने का योग है. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को परिश्रम और भागदौड़ की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यय में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रसिद्धि का योग है.

———————————————————

आज का भविष्य- मंगलवार 18 फरवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, व्यक्तित्ववान होगा. बचपन में स्वास्थ्य नरम गरम, बाद में स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कामकाज में निपुण होशियार होगा. खेलों के प्रति अधिक रूचि रहेगी. किसी कला में उन्नति करेगा.

———————————————————

मेष- जरूरी कार्य सार्थक होने का योग है. नौकरी में वातावरण सुखद रहेगा. कोई समस्या हल होगी. अनावश्यक विवादों को टालना हितकर रहेगा.

वृषभ- अपने भविष्य को सुनियोजित करें. भविष्य संबंधी चिन्तायें मन में प्रभावी रहेंगी. राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. व्यापार व्यवसाय लाभकारी रहेगा.

मिथुन- परिजनोंके सुखद दुख से प्रभावित मन परिवार को एक जुट रखने पर केन्द्रित रहेगा. पुरूषार्थ बना रहेगा. किया गया प्रयास सार्थक होगा. मान सम्मान मिलेगा.

कर्क- किसी नये कार्य की पूर्ति होगी. भावुकता व्यवहारिक जगत के अनुकूल चलनेकी चेष्टा करें. विरोधियों का पराभव होगा. मानसिक सुख मिलेगा.

सिंह- किसी संबंध को लेकर पूरे परिवार में विरोध का सामना करना पड़ेगा. स्वजनों की आत्मीयता में वृद्धि होगी. मान सम्मान लेखन आदि कार्यो में प्रयास सार्थक होगा.

कन्या- पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिये प्रयत्नशील रहेंगे. कार्यो में अवरोध आयेगा. कुटुम्बियों से सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. मनोरंजन के कार्यो में सफलता मिलेगी.

तुला- मधुरवाणी से संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, जोखिम के क्षेत्र में अच्छे लाभ के अवसर मिलेंगे. कामकाज पूरा होगा. कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक- निकट संबंधों में पारदर्शी व कत्र्तव्यनिष्ठ बनें, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. खर्च की अधिकता रहेगी.

धनु- सगे संबंधों के अनुकूल नैतिक कत्र्तव्यों का पालन करें. नाजुक संबंधों में छोटी मोटी को दिल से न लगायें. लेखनादि के कार्यो में सफलता मिलेगी.

मकर- बीती बातों को भूलने की चेष्टा करें, पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. भागदौड़ अधिक करना होगी. व्यर्थ की चिन्ता रह सकती है.

कुम्भ- सामान्य दिनचर्या व्यतीत हो रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. पारिवारिक कार्यो की चिन्ता रह सकती है. कुछ कार्य अधूरे रह सकते है.

मीन- किसी नई योजना की ओर केन्द्रित होंगे. महत्वाकांक्षा ऊँची प्रगति के लिये प्रेरित करेंगी. नया कार्य सामने आ सकता है. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.

———————————————————

व्यापार भविष्य

फाल्गुन कृष्ण षष्ठी को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, अलसी, गुड़ खांड, अरंडी, बिनौला, घी, तेल, में तेजी होगी. रूई, कपास, से बनी वस्तुओं में चंदन के भाव में तेजी होगी. भाग्यांक 7586 है.

———————————————————

Next Post

मनु भाकर बनी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) भारत की स्टार महिला निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार 2024 से नवाजा गया है। आज यहां आयोजित एक समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर […]

You May Like