संशोधित…
जबलपुर से भरी उड़ान, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट
विमान, यात्रियों की सघन तलाशी के बाद हैदराबाद रवानगी
जबलपुर। जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ी इंडिगो की फ्लाइट में विस्फोट होने के मैसेज ने हडक़ंप मचा दिया। आनन-फानन में विमान की आपात लैडिंग नागपुर में करानी पड़ गई। जिसके बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई जिसके बाद पूरे विमान की सघन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। इसके बाद विस्फोट जैसी कोई सामग्री नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली और विमान ने पुन: उड़ान हैदराबाद की उड़ान भरी।
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे निर्धारित समय पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान 6 ई-7308 ने पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। विमान को 9:40 बजे हैदराबाद में उतरना था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू मेम्बर में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। इसमें लिखा था ब्लास्ट ञ्च 9 बजे लिखा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पायलट को दी। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल नागपुर को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
65 यात्री, 2 पायलेट, 3 क्रू मेंम्बर थे सवार
विमान में 70 लोग सवार थे जिसमें 65 यात्री, 2 पायलेट, 3 क्रू मेम्बर शामिल थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी को विमान से उतारा गया और विमान और यात्रियों के सामान की सघन तलाशी ली गई लेकिन विस्फोट जैसी कोई सामाग्री नहीं मिली जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
3:30 बजे भरी हैदराबाद की उड़ान
एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वाड के साथ सीआईएसएफ के साथ महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद विमान ने यात्रियों के साथ दोपहर करीब 3:30 बजे हैदराबाद की उड़ान भरी।
किसने लिखा संदेश
अब सुरक्षा टीम पतासाजी करने में जुट गई है कि विस्फोट संबंधित मैसेज किसने और कब लिखा था। मामले की विस्तृत जांच पड़ताल जारी है।