दिग्विजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, एसएसए की राशि आवंटित करने का आग्रह

भोपाल, नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) संसद की शिक्षा, बाल, युवा मामले एवं खेल सम्बन्धी स्थायी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत राज्यों को आवंटित की जाने वाली धनराशि जारी करने में देरी के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

श्री सिंह के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि तमिलनाडु, केरल एवं पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने एसएसए के तहत केंद्रीय निधि के अपने हिस्से को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण देरी की सूचना दी है, जिससे शिक्षा प्रणाली में असमानताओं को दूर करने के प्रयासों को पटरी से उतरने का जोखिम है।

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने आग्रह किया है कि शिक्षा मंत्री श्री प्रधान इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दें और राज्यों को समय पर धनराशि जारी करने को सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करें और राज्यों को योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाएं।

पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कई राज्यों ने एसएसए के तहत केंद्रीय निधि के अपने हिस्से को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण देरी की सूचना दी है, विशेष रूप से तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों ने अभी तक अपना हिस्सा प्राप्त नहीं किया है। इस वजह से बुनियादी ढांचे के निर्माण, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य आवश्यक हस्तक्षेपों सहित महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। राशि आवंटन की इस तरह की देरी न केवल प्रगति में बाधा डालती है बल्कि योजना के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करने वाले हितधारकों को भी हतोत्साहित करती है।

Next Post

‘संभल मस्जिद विवाद मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई तक जिला अदालत की कार्यवाही पर सुप्रीम रोक’

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण विवाद के मामले शुक्रवार को जिला अदालत से कहा कि वह उच्च न्यायालय में सुनवाई होने तक कोई कार्यवाही न […]

You May Like