ग्वालियर 28 नवंबर 2024। उलझनों से उत्साह की ओर और भावनात्मक सशक्तिकरण पर प्रेरणादायी व्याख्यान बीके शिवानी दीदी द्वारा 3 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपई इंटरनेशनल कन्वोकेशन सेंटर जीवाजी यूनिवर्सिटी में दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम आयोजक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश सिंघल व सचिव डॉ.स्नेहलता दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और ग्वालियर हाई कोर्ट बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति आनंद पाठक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8305367742 पर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही कार्यक्रम में 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम शुरू होगा इसलिए 15 मिनट पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर लें।
*खुशी की कुंजी पर व्याख्यान 4 दिसंबर को*
बीके शिवानी दीदी द्वारा खुशी की कुंजी पर व्याख्यान 4 दिसंबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के श्री दत्तोपंत तेगड़ी हाल में दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9425775973 पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। व्याख्यान कार्यक्रम सुबह ठीक 7 बजे शुरू होगा जो 8:30 बजे तक संचालित होगा।