पेरिस (वार्ता) डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में सोमवार को पुरुष एकल बैंडमिंटन स्पर्धा का खिताब जीत लिया।
विक्टर ने पुरुष एकल स्वर्ण पदक बैडमिंटन मैच में थाईलैंड के शटलर कुनलावुत विटिडासर्न को 21-11, 21-11 से हराया। विटिडासर्न ने अपना पहला ओलंपिक रजत पदक जीता।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के चैंपियन विक्टर ला चैपल एरिना में अपने ओलंपिक खिताब का बचाव करने में सफल
रहे। दो बार के विश्व चैंपियन 30 वर्षीय शटलर ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक भी जीता था।
रविवार को सेमीफाइनल में भारत के लक्ष्य सेन को हराने वाले एक्सेलसेन ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में चीन के दिग्गज लिन डैन के साथ शामिल हो गए हैं।
इससे पहले भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में बैंडमिंटन के पुरुष एकल कांस्य पदक मैच में हारकर पदक से चूक गए।
यहां खेले गये कांस्य पदक मुकाबले में लक्ष्य को ली जी जिया से 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सातवीं वरीयता प्राप्त ली जी जिया पहला गेम हार गए लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले दो गेम आसानी से अपने नाम कर लिए। इस हार के बावजूद लक्ष्य ने ओलंपिक खेलों में पुरुष एकल बैडमिंटन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।