आबकारी अमले ने जप्त की 5 लाख 65 हजार रुपये मूल्य की मदिरा एवं सामग्री

इन्दौर, 17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग की टीम ने आज पांच लाख 65 हजार रुपए के अधिक मूल्य की मदिरा एवं सामग्री जप्त की है।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि महू और देपालपूर के आबकारी अमले ने महू के दतोदा, पड़ाव, जोशीगुराडिया, सिमरोल आदि क्षेत्रों में दबिश देकर प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर छिपा कर रखी 42 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 5500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त महुआ लहान का सेंपल लेकर शेष लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 65 हजार रुपये है। इस संबंध में म.प्र आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत 13 प्रकरण कायम किए गए हैं।

Next Post

ग्रीन हार्टफुलनेस रन: स्वच्छता मैराथन में कटोरा ताल से दौड़े शहरवासी

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा नगर निगम के सहयोग से आज ग्रीन हार्टफुलनेस रन स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम देशभर में 100 से अधिक स्थानों […]

You May Like